Home चंद्रपूर कांग्रेस कमेटी पर्यावरण जिल्हाध्यक्ष दिलीप पल्लेवार इनका अनोखा कार्य !

कांग्रेस कमेटी पर्यावरण जिल्हाध्यक्ष दिलीप पल्लेवार इनका अनोखा कार्य !

घर घर जाकर बाटे अनाज और जीवनावश्यक वस्तूये !

चंद्रपूर प्रतिनिधी :-

पूरा देश कोरोना संक्रमण से भयभीत होनेसे अपने अपने घरोमे लॉक डाऊन के इन दिनोमे बंद है, मगर जो गरीब हररोज की अपनी आमदणी से अपने घर का चूल्ला जलाता है उनकी रोजी रोटी ही बंद होनेसे उनके हालात मानो ऊन भिकारीऔसे भी बदतर हूये है, इसलिए कुछ समाजसेवक इन विपरीत परिस्थितीमे अपने पास का पैसा खर्चा कर ऊन गरीब मजबूर लोगोंको जीवनावश्यक वस्तूये बाटकर उनके बदतर जिंदगीमे कुछ राहत दे रहे है, ऐसेही कुछ चंद कार्यकर्ताओमे काँग्रेस कमेटी चंद्रपूर पर्यावरण जिल्हाध्यक्ष दिलीप पल्लेवार इनका योगदान इन लॉक डाऊन के वक्त गरीब परिवार को बडी राहत दे रहा है,

कांग्रेस कमेटी पर्यावरण विभाग के जिल्हा कार्यालय चंद्रपूर द्धारा हरि सब्जी, आलू, प्याज, मिर्ची, बेंगन, चोवलाई, और फल्ली का वितरण गरीब जरूरतमंद और बेसहारा लोगोंको किया गया. चंद्रपूर जिल्हे मे देश के हर राज्य के और जिल्हे के मजदूर अपने – अपने गांव की और जानेवाले लोग जगह जगह फसे है , ऐसेमे कई मजदूर के पास सब्जी भाजी लेने के लिए पैसा नही था ऐसे गरीब जरूरतमंद परिवार को प्याज आलू बेगन टमाटर मिर्ची चौलाई फली सब्जी का अलग अलग वार्ड में जाकर बाटी गई, इसमें अष्टभुजा वार्ड, प्रकाश नगर रैयतवारी कॅलरी वार्ड , बाबुपेठ परिसरके नेताजी चौक, जूनोना रोड साई मंदिर परिसर तथा बाबुपेठ परिसर के हिंगलाज भवानी वार्ड के गरीब जरूरतमंद परिवार पर आई खाणेपिणे की नौबत को देखते हुए हर वार्ड में जाकर हरि सब्जी और 500 मास का वितरण किया गया, इस उपक्रम को सफल बनाने के लिए चंद्रपूर
जिल्हा पर्यावरण विभाग के जिल्हा अध्यक्ष दिलीप पल्लेवार, शशिकपूर चव्हाण, अरविंद कुमरे, रहुक शेख, और पर्यावरण विभाग की महिला कार्यकर्ता कुन्ती एस चव्हाण, विद्या धारला, शोभा चौधरी, दीक्षा दुर्गे, अँड वाणी धारला, रुकसाना शेख, डॉ, शंकर ठोकलवार, राहुल आरेपल्ली, शंकर राजकोंडावर प्रकाश चेरपुरवार पर्यावरण विभाग चंद्रपूर जिल्हा कार्यलय के सभी कार्यकर्ताओं ने अथक प्रयास किया ।

Previous articleदखलपात्र :- पैनगंगा कोळसा चोरी प्रकरणात पोलिसांच्या चौकशीवर प्रश्नचिन्ह ? सीबीआय चौकशीची मागणी ! अनेक वेकोली अधिकारी येणार गोत्यात !
Next articleमोदीजी , तुम्ही देशवासीयांना खरोखरंच मूर्ख बनविले !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here