सामाजिक ,शैक्षणिक , तथा अन्याय के विरुद्ध लढा देनी वाली सर्व सामान्य लोगो की एकमेव स्वाभिमानी संघटना “सम्राट फाउंडेशन भारत”
संवाददाता चंद्रपूर
चंद्रपूर:- गोंदिया जिल्हा जागतिक महिला दिनी उत्कृष्ट सामाजिक कार्यकर्ते ऍड,मेघा ठाकूर को महिला सम्मानचिन्न से सम्मानित करके मा, श्री,अंकित दादा राहंगडाले राष्ट्रीय अध्यक्ष सम्राट फाउंडेशन भारत और कोमल जी पटले सं,कोषाध्यक्ष महाराष्ट्र और संपूर्ण संघटन के पदाधिकारी इनके उपस्थिति में 8 मार्च 2023 को सम्राट फाउंडेशन भारत के कार्य 7 राज्य में समाजसेवा और कही युवा मित्र को साथ देने वाले सम्राट फाउंडेशन भारत संघटन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और समिति ने *एडवोकेट मेघा ठाकुर * इनके सामाजिक कार्य ,कठिन परिश्रम और लोगो की सेवा करने को देखते इनकी नियुक्ति की गई और देश के शहीद हुए जवान को श्रद्धांजलि देकर *एडवोकेट मेघा ठाकुर* इन्हे कर्तव्य योद्धा बनाकर बधाई दी, सम्राट फाउंडेशन के पदाधिकारी ने वादा किया की हम हर गांव गांव में शाखा बनाकर गरीब जरूरतमंद ,मजदूर के साथ मरते दम तक साथ खड़े रहेंगे ,,,,
*जाहिर आवाहन ऍड, मेघा ठाकुर का किसान ,युवा ,माता बहनों को* ,
आप का हाथ मेरे हाथ में दीजिए मैं किसी के पैर पड़ने की जरूरत पड़ने नही दूंगी वचन देती हु,,,