Home चंद्रपूर भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 307 के आरोपी संदीप आडवाणी जेल...

भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 307 के आरोपी संदीप आडवाणी जेल रवाना

चंद्रपूर प्रतिनिधी

चंद्रपूर:– चंद्रपुर शहर के जटपुरा गेट के पास सोनी मार्केटिंग के बाजू में आनंद | वाईन शॉप के मालक संदीप आडवाणी और ग्राहक दिलीप लक्ष्मण नरवाडे के बीच पैसे को लेकर वाद विवाद हुआ. जिसके बाद संदीप आडवाणी द्वारा अपना आपा खोकर ग्राहक लक्ष्मण के सिर पर कांच की बोतल दे मारी. सिर पर कांच की बोतल लगने से लक्ष्मण को गंभीर चोट आई कुछ लोगों द्वारा लक्ष्मण को श्वेता हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां पर डॉक्टर द्वारा उसे ICU में भर्ती कराया गया. रामनगर पुलिस स्टेशन में मामला पहुंचा रामनगर पुलिस द्वारा आरोपी संदीप आडवानी के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 307 के अंतर्गत अपराध दर्ज किया गया तथा मा. न्यायाधीश के सामने PCR के लिए पेश किया गया. मा. न्यायाधीश द्वारा आरोपी को जेल रवाना किया गया है.

Previous articleनाले सफाई करणा-र्या कामगारांना कामावरुन कमी करु नका – आ. किशोर जोरगेवार
Next articleदखलपात्र:- मनसेचा बैलबंडी मोर्चा तहसील कार्यालयावर धडाकला,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here