Home चंद्रपूर डॉ. जाकिर हुसैन स्कूल में 52 लाख रुपए से स्कूल का जीर्णोद्धार

डॉ. जाकिर हुसैन स्कूल में 52 लाख रुपए से स्कूल का जीर्णोद्धार

 

अतुल दिघाडे
जिल्हाप्रतिनिधी

डॉ. जाकिर हुसैन स्कूल में दुरूस्ति का कार्य हुआ आरंभ

चंद्रपुर :-  दामहल वार्ड स्थित .डॉ. जाकिर हुसैन न. प. प्राथमिक स्कूल का दुरूस्ति का कार्य पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार के प्रयासों से आरंभ हुआ है. इस पुरानी स्कूल का जीर्णोध्दार का कार्य भाजपा शिक्षक आघाडी के पहल पर महानगर पालिका के आयुक्त पालीवाल ने पूर्ण सहयोग दिया. शिक्षक आघाडी के पालकत्व पूर्व पार्षद सुभाष कासनगोट्टूवार के लगातार पत्राचार के कारण डॉ. जाकिर हुसैन प्राथमिक स्कूल के दुरूस्ति के लिए 52 लाख रुपये की राशि मंजूर हुई है. इससे पूरे कमरों की छतों की दुरूस्ति, संरक्षण दीवार का कार्य आरंभ हो चुका है. प्रतिवर्ष बारिश के

पानी से सभी कक्षाओं की छतों से पानी टपकता रहता था. किसी भी समय गंभीर दुर्घटना की संभावना बनी रहती थी. शिक्षक आघाड़ी के उपाध्यक्ष सोहेल शेख ने स्कूल की दुर्दशा देख तो उन्हें बच्चों पर मंडराता हुआ संकट नजर आया. इस विषय को लेकर एक निवेदन सुभाष कासनगोट्टवार के माध्यम से पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार को दिया गया. उन्होंने तुरंत ध्यान देकर राशि मंजूर करायी. कार्य में भाजपा शिक्षक आघाड़ी के जिलाध्यक्ष मोहम्मद जिलानी, संयोजक अरूण रहांगडाले, महामंत्री नितिन गुप्ता, सैफुल्लाह पठान, गुरूदास कामडी आदि का सहयोग रहा.

Previous articleमे,जून पाणी पाहिजे तर पाणी जपून वापरा सिचंन प्रकल्पात केवळ २८ टक्के पाणीसाठा 
Next articleमहिलांना एसटी प्रवासात तिकीट मधे पन्नास टक्के दिलेली सूट रद्द करा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here