Home चंद्रपूर ब्रेकिंग न्यूज :- एसीसी कंपनी में हुआ बड़ा हादसा, कितने कामगार हूये...

ब्रेकिंग न्यूज :- एसीसी कंपनी में हुआ बड़ा हादसा, कितने कामगार हूये जख्मी ? जानकारी देनेसे कंपनी के एच आर पुष्कर चौधरी की आणाकाणी ?

अबतक की सबसे बडी दुर्घटना होनेका अंदेसा !

घूग्गूस प्रतिनिधी :

चंद्रपूर जिल्हेके घूग्गूस नकोडा स्थित राष्ट्रीय स्तरपर नामचिन एसीसी सिमेंट कंपनी मैनेजमेंट हमेशा विवादो के घेरे मे रहती आयी है. चाहे फिर कंपनी का नॉट फॉर सेल सिमेंट चोरी का मामला हो या फिर कंपनी गोडाऊन से लोढा गोल्ड सरिया, लोहे के रॉड और एन्गल चोरी का मामला हो. कुछ कंपनी के ठेकेदार के साथ मीलीभगत करके कंपनी को करोडो का चुना लगानेका काम कंपनी अधिकारी कर रहे है. एक ओर जहॉं इस आरोपो से घीरी कंपनी अब आज बडे हादसा घटित होनेसे और सवालोके घेरेमे आयी है ,

*क्लिंकर साइलू साथ ही ऊपर का स्ट्रक्चर गिरा।*
क्लिंकर साईलो में पूरा माल जमा होता है, यह पूरा क्लिंकर में स्टॉक होकर फिर उसी के बाद सीमेंट मिल में पीसकर सीमेंट बनता है, इसी का संपूर्ण स्ट्रक्चर गिर गया। जानकारी के मुताबिक कुछ कामगारों को चंद्रपुर स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया है और कुछ एसीसी हॉस्पिटल में रखा गया है।
इसकी उड़ती धूल से भी कई लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़े हैं जिन्हें सांस लेने में काफी तकलीफ हुई है कामगारों के कहे मुताबिक ऐसा हादसा जिंदगी में पहली बार हुआ है।

मिली जानकारी के मुताबिक आज दोपहर 2:30 बजे के करीब कंपनी का क्लिन्कर साइलो गिर जानेसे बडा हादसा हुआ है। सूत्रोके मुताबिक एसीसी कंपनी में अबतक का यह सबसे बड़ा हादसा बताया जा रहा है. इस संदर्भ मे कंपनी के एच. आर. हेड पुष्कर चौधरी को फोन लगाया मगर उन्हाने फोन रिसीव नही किया और टेक्स्ट मेसेज भी किया मगर कोई जबाब नही मिला बादमे उनका मोबाईल स्विच ऑफ था.
ये हादसा इतना बडा है की एसीसी कंपनी मे क्लिन्कर साइलो के साथ कच्चा मटेरियल लानेवाला कन्व्हर बेल्ट भी तूट जानेसे इस हादसे मे न जाने कितने मजदूर जखमी हूये होंगे इसकी जानकारी प्राप्त नही हुई है.अब इस संदर्भ ने पोलिस की ओर से भी जानकारी नही है मगर कंपनी से अम्बुलन्स का तीन चार बार आणाजाणा बडी हानी होनेका अंदेसा होणे की संभावना दिखाई दे रही है.

Previous articleब्रेकिंग न्यूज :- चंद्रपूर जिल्ह्यातला दुसरा कोरोना बाधित रुग्ण सुद्धा निघाला निगेटिव्ह, कोरोना मुक्त रुग्णाला टाळ्या वाजून दिली सुटी.
Next articleउपक्रम :- ऊपविभागीय अधिकारी शिंदे यांच्या अनोख्या उपक्रमांची रेती माफियांना धडकी. जप्त  केलेली रेती थेट तहसीलदार कार्यालयात !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here