महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष पद पर सभापती मनोज बोपचे इनकी हुई नियुक्ति।
राजेंद्र मेश्राम
विशेष जिल्हा संवाददाता
चंद्रपूर
गोंदिया :-14 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव आंबेडकर जयंती निमित्त हर जगह जगह भोजन दान और जीवनावस्यक समान गरीब परिवार को देकर मा० श्री,अंकित दादा राहंगडाले राष्ट्रीय अध्यक्ष सम्राट फाउ, भारत और कोमल जी पटले सं, कोषाध्यक्ष महाराष्ट्र राज्य और संपूर्ण संघटन के पदाधिकारी इनकी उपस्थिति में 14 अप्रैल 2023 को ‘सम्राट फाउंडेशन भारत के कार्य 7 राज्य में समाजसेवा और कई युवा मित्र को साथ देने वाले सम्राट फाउंडेशन भारत संघटन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और समिति ने *सभापति मनोज बोपचे* को इनके सामाजिक कार्य, कठिन परिश्रम और लोगो की प्रति सेवाभाव को देखते हुए इनकी नियुक्ति की गई और गोरेगांव और गोंदिया जिल्हे के कही जगह भोजन दान महादान का नारा लगाकर *सभापति मनोज बोपचे* इन्हे कर्तव्य योद्धा बनाकर बधाई दी, सम्राट फाउंडेशन के पदाधिकारी ने वादा किया की हम हर गांव-गांव में शाखा बनाकर गरीब जरूरतमंद, मजदूर व किसान के साथ मरते दम तक साथ खड़े रहेंगे।
*जाहिर आवाहन सभापति मनोज बोपचे का किसान, युवा व माता- बहनों को___*
देश का भविष्य युवा है जो धीरे धीरे कही व्यसन से पीड़ित हो रहा है व्यसन से सिर्फ शरीर की हानि होगी नीर व्यसन से समाज और देश का भविष्य ,,,,
ऐसे में हम सोशल एवरनेस से युवा को किस तरह का युवा होना चाहिए उनका महत्व समझाकर उन्हे निर व्यसनी बना कर देश सुधार रहे है, और इस संकल्प में हर युवा की जिम्मेदारी बनती है की सम्राट फाउंडेशन में जुड़ना और सहकार्य करना ,,,
*आप का हाथ मेरे हाथ में दीजिए मैं किसी के पैर पड़ने की जरूरत पड़ने नही दूंगा वचन देता हू…*
मेरा कार्य करते हुए समाज कार्य में आने का एक ही कारण था की हम सिस्टम के बाहर रहकर लोगो के काम कर सकते है और मैं करता हु तो सिस्टम में आकर यही लोगो का सभी गरीब मजदूर लोगो का पूरे ताकद से कार्य कर सकता हु और कर रहा हु इसलिए सभी जाति के समाज के माध्यम से समाज सेवा करने का प्रयास कर रहा हू इसमें मुझे साथ दे ,सहयोग करे ,,,,,