Home राष्ट्रीय गौरवनीत :- माता पिता की याद मे बेटे ने बनवाया मंदिर, मुर्तीका...

गौरवनीत :- माता पिता की याद मे बेटे ने बनवाया मंदिर, मुर्तीका अनावरण.

भजन पूजन और गीत गायन का कार्यक्रम आयोजित कर अपने रिश्तेदार को दिया उपहार.

प्रतिनीधी.धनराज मा बाटबरवे
मो .7498923172

बालाघाट जिरे के किरणापुर शांती नगर निवासी समाजसेवक मंगलप्रसाद रोकवार ने भगवान के जगह अपने स्वर्गीय माता पिता की मुर्ती रखी है, उनके स्वर्गीय पिता रामरतन रैकवार माता स्व. शुभंती रैकवार, माता स्व पार्वती रैकवार के 5 वे पुण्य स्मरण के अवसर पर 5 अप्रैल को शनिवार सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक माता पिता की मुर्ती का पुजन गीत गायन और ग्रामीण भक्तो को भोजण देकर कार्यक्रम का आयोजन किया था, इस अवसर पर समस्त ग्रामीण के लोग और रीस्तेदार उपस्थीत हुए,

इस घोर कलीयुग में ऐसै लोग कहा मीलते है जो अपने माता पिता को भगवान का दर्जा देते है और उनका मंदिर बनाते है, लेकीन आज के समय में भी एसै लोग है जोअपने माता पीता के लिये कुछ कर सकते है ऐसे ही मंगलप्रसाद रैकवार है जो अपने माता पिता के याद में मंदीर बनवाया है वो निश्चित तौर पर इतिहास मे दर्ज होगा क्योकी आपने पौराणीक कहानियों में श्रवन कुमार के बारे में जरुर सुना होगा जिसने अपने अंधे मां बाप को कावड में बिठाकर तीर्थ यात्रा करवाई ती लेकीन ये बीते युग की बात है जो आज के समय भी एसै लोग है जैसे मंगलसिग रैकवार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here