Home चंद्रपूर कोयला परिवहन मे स्थानिक लोगों को रोजगार देने कि मांग को लेकर...

कोयला परिवहन मे स्थानिक लोगों को रोजगार देने कि मांग को लेकर मनसे कामगार सेना आक्रमक.

 

वेकोली वणी क्षेत्र के बेलोरा चेकपोस्ट मे मनसे के कामगार सेना जिल्हाध्यक्ष के नेत्रूत्वमे धरना प्रदर्शन आंदोलन.

घुग्घुस प्रतिनिधी :-

एक ओर जहाँ कोविड-19 व्हायरस के चलते देश में किये गये लॉक डाऊन की वजह से सभी स्तर के व्यापारी वर्ग हो सभी की आर्थिक मंदी से कमर टुट चुकी है. ये लॉकडाऊन करीबन दो वर्ष बीतने के बावजूद परिस्थिती सुधारी नही है ऐसेमे अब वेकोली कंपनी मे कोयला परिवहन करने वाले स्थानिक लोगोंकों भी आर्थिक मंदी की मार झेलनी पड रही है. मगर जब वेकोली कंपनी मे कोयला परिवहन के लिए स्थानिक लोगों को काम देने चाहिये तो ये कंपनियोंने बाहरी क्षेत्र से आए बडे ट्रांसपोर्ट कंपनी को काम कम रेट मे देकर वेकोली कंपनी स्थानिक लोगों के साथ दुर्व्यवहार करके आर्थिक शोषण कर रही है, अब इनके परीवार पर भुखे मरने कि नौबत आ गई है, वेकोली वणी क्षेत्र के कोयला खदान मे स्थानिक लोगों को काम न मिलनेसे और बाहरी बडे ट्रांसपोर्ट कंपनी को काम दिये गये वे स्थानिक लोगों को काम मे नही ले रही है इसलिये महाराष्ट्र नवनिर्माण कामगार सेना के जिलाध्यक्ष रविश शिंग इनके नेत्रूत्वमे और यंग चांदा बिग्रेड युनियन साथ मिलकर मनसे कामगार युनियन संलग्न सिंगल मोटर चालक मालक मिलकर वेकोली वणी क्षेत्र के बेलोरा चेकपोस्ट मे धरना प्रदर्शन आदोलन का आगाज कल तारीख 15 सप्टेंबर को किया गया.

वेकोली वणी क्षेत्र के नायगाव, मुगोंली, निलजई, उकणी, कोलारपिपरी, निलजई साऊथ, पैनगंगा, आदी जगह प्रबंधक अधिकारी को निवेदन देकर स्थानिक लोगों को रोजगार देने कि मांग कि है आनेवाले कुछ ही दिनों मे वेकोली कंपनी स्थानिक लोगों कि मांगे पुरी नही करती है तो मनसे कामगार युनियन संलग्न सिंगल मोटर चालक मिलकर चक्का जाम आदोलन के लिए चेतावनी वेकोली कंपनी को दी है.

यह आंदोलन मे मनसे कामगार सेना के जिल्हाध्यक्ष रविश सिंग, यंग चांदा बिग्रेड के सय्यद अबरार अहमद, मोहम्मद हनिफ, शानु सिदीकी, अनिल राम, राजु शेख, फिरोज शेख, सलीम शेख, राहुल रधुवंशी,दिलीप पांडे, सुनिल यादव, सुहैल शेख़, शाहरुख शेख, कलीम शेख, बबलु सिदीकी, मुन्ना शेख, आशीष गुडेटी, ताजु शेख, शैलेश गीरी, पिटु मंडल, अकबर अली, इब्राहीम खान, परवेज शेख आदी शैकडो मोटर चालक मालक संघटित होकर वेकोली प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here