Home चंद्रपूर सनसनीखेज :- अब R,TO अधिकारी लेंगे वाहतूक गाडी मालीकोसे अधिक की एन्ट्री?

सनसनीखेज :- अब R,TO अधिकारी लेंगे वाहतूक गाडी मालीकोसे अधिक की एन्ट्री?

 

सरकारी दफ्तर मे दर्ज नही होनेवाले इस गैरकानुनी एन्ट्री वसुलीका धंदा जोरोपर.

चंद्रपूर प्रतिनिधी :-

महाराष्ट्र मे औद्योगिक जिले की पहचान होनेवाले चंन्द्रपुर ट्रांसपोर्ट का हब माना जाता है, क्योंकि जिले मे कोयला, रेत, आयरन पंत्थर, चुना, सिमेन्ट, डस्ट जैसे और भी कई गौन खनिज मौजुद है और इस जिले मे रोड ट्रांसपोर्ट के द्वारा कई राज्यो मे यहा का गौन खनिज पहुचाया जाता है. और RTO लोकल ट्रांसपोर्ट से लेकर नेशनल ट्रांसपोर्टसे हर गाडी की एन्ट्री फी अवैध तरीकेसे ले रहे ऐसी जानकारी मिली है.

मिली जानकारी के अनुसार R,TO के इस एन्ट्री की बडी गहरी कहाणी है, क्योंकि एह एन्ट्री करीबन जीलेमे 5 से 10 हजार गाडीओकी ली जाती है उसकी किंमत 2100 के हिसाब से 1 से 2 करोड तक जाती है तो अब इसमें सत्ताधारी राजनैतिक हिस्सेदारी बढनेसे एन्ट्री फी के रूपमे 3100 रुपए लिए जानेसे अब एह एन्ट्री की वसुली 2 से 3 करोड होनेवाली है जो गैरकानुनी और प्रशासन मे हो रहा खुला भ्रष्टाचार है.

चंद्रपूर जीलेके मुख्य हायवे मे और कुछ शहरी मार्गमे हो रही ओवरलोड वाहतूक रस्तोमे खड्डे बना रही है जिससे दुर्घटनाओको निमंत्रण मिल रहा है. ऐसेमे RTO द्वारा लिया जा रहा रोड टैक्स और टोल टैक्स आखिर कहाँ जा रहा? ऐसा सवाल खडा हो रहा है तो दुसरी ओर RTO के अधिकारी इन ओवेरलोड गाडिओके नाम से करोडो की एन्ट्री फी लेकर धन उगाई का काम कर रहे है, मजेदार बात यह है की इस गंभीर बात की ओर कोई ध्यान नही दे रहा है मानो बील्ली दूध पी रही है ओर उसको लगता है उसको कोई देख नही रहा. मगर ऐसा कुछ भी नही है क्योंकि RTO द्वारा गैरकानुनी ली जा रही करोडो की एन्ट्री फी स्थानिक नेता के साथ साथ मंत्रालय तक के बाटी जाती है और बची हुई राशी RTO अधिकारी हजम कर लेते है ऐशी जानकारी है. इस बडे मामले की शिकायत केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी इनको देकर RTO की एन्ट्री फी को बंद करनेकी भूमिका महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के जिल्हा उपाध्यक्ष राजू कुकडे ने दिखाई है. अब देखणा यह है की क्या RTO की यह एन्ट्री फी बंद होगी?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here