Home चंद्रपूर वेकोली वणी क्षेत्रके पैनगंगा खदान मे भयानक हादसा. ऑपरेटर को मशीन...

वेकोली वणी क्षेत्रके पैनगंगा खदान मे भयानक हादसा. ऑपरेटर को मशीन के नीचे कुचला.

 

मृत बॉडी का पीएम करणे का भी नही मिला मौका महालक्ष्मी ओबी कंपनी व्यवस्थापन की लापरवाही?

चंद्रपूर सवांददाता:-

वेकोली वणी क्षेत्रमे सबसे बडी पैनगंगा ओपन कास्ट कोयला खदान मे महालक्ष्मी ओबी कंपनी के व्यवस्थापन की लापरवाही के चलते आए दिन कोई ना कोई विपरीत घटनांए होती दिखाई दे रही है. ऐशी एक घटना तारीख 29/10/2021 को रात 9 बजे घटी जिसमे एक ऑपरेटर की मशीन के नीचे दबकर दर्दनाक मौत हुई है. जिसकी जाँच करणेके लिए राष्ट्रीय स्तर पर कोल इंडिया की जाँच एजन्सी मौके पर कल दाखिल होनेकी खबर है.

महालक्ष्मी ओबी कंपनी मे स्थानिक लोगोको रोजगार नही दिया जाता और जादा तर कामगार ऑपरेटर बाहर प्रदेश के लाए जाते है ऐसेमे कुछ दिन पूर्व एक कंपनी का आदमी जो नहाने के लिए पैनगंगा नदी मे डुबकी लगाने गया और वहीसे गायब हुवा उसका पता अभीतक मिला नही है जीसको धुंडनेके लिए खदान के बाजू मे पैनगंगा नदी मे यवतमाळ जील्हेके बचाव पथक आए थे मगर जीवन प्रेमबहादूर सीनार नामक वो कामगार वो आदमी मिला नही. अब दो दिन के बाद एक ऑपरेटर की दर्दनाक मौत होनेसे महालक्ष्मी कंपनी के व्यवस्थापनकी लापरवाही सामने आयी है.

वेकोली प्रबंधनने करणी चाहिए महालक्ष्मी कंपनी पर कारवाई.

वेकोली ने ओवर बर्डन निकनलेका टेंडर महालक्ष्मी कंपनी को दिया है जो कंपनी माजरी क्षेत्र के एकोणा कोयला खदान मे भी कार्यरत है, मगर चंद्रपूर क्षेत्रकि सबसे बडी वेकोली खदान पैनगंगा प्रोजेक्ट मे हो रहे इस महालक्ष्मी कंपनी के हादसे को लेकर वहाँ के कामगार भयभीत है और जब दोन दिन पूर्व हुए ऑपरेटर की मौत के चलते सभीने रातको काम बंद कर दिया था ऐसेँमे महालक्ष्मी कंपनी के व्यवस्थापन पर अब सवालीया निशाण उठ रहे है की इतनी बडी कंपनी का मैनेजमेंट इतनी लापरवाही बरत रही है. ऐसेमे वेकोली प्रबंधन ने इस घटना को गंभीरता से लेकर महालक्ष्मी कंपनी पर कारवाई करणी चाहिए ऐसी मांग उठ रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here