Home चंद्रपूर सनसनी:- राजूर कोल रेल्वे सायडिंग का कोयला विकास कोल ट्रान्सपोर्टसे कोयला व्यापारी...

सनसनी:- राजूर कोल रेल्वे सायडिंग का कोयला विकास कोल ट्रान्सपोर्टसे कोयला व्यापारी के प्लॉट मे?

विमला सायडिंगसे भी बडे पैंमाने मे कोयले के ट्रक जा रहे कोयला व्यापारियों के निजी कोयला प्लॉट मे? क्या है राज?

चंद्रपूर प्रतिनिधी :-

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की ओर से जिल्हा उपाध्यक्ष राजू कुकडे इनके नेत्रूत्व मे कुछ दिन पूर्व पत्रकार परिषद लेकर विमला रेल्वे कोल सायडिंग और राजूर रेल्वे सायडिंगसे सिटिपिएस और एमपीपीजीसीएल को रेल्वे से जानेवाले कोयले मे कंपनियोंके वेस्टेज मटेरियल और कोल वॉशरिज का रिजेक्ट कोल कोयले की चुरी के साथ भेजा जाता है और अच्छा स्टीम कोयला ऊन निजी रेल्वे सायडिंगसे कोयला व्यापारी के प्लॉट मे खाली कर वो खुले मार्केट मे बेचकर पॉवर जनरेशन कंपनियों को करोडो का चुना लगाया जाता है इसलिए इस पुरी भ्रष्टाचार की सीबीआय जांच करे और दोषी पॉवर जनरेशन कंपनी के अधिकारी,निजी रेल्वे सायडिंगके अधिकारी और कोयला व्यापारियों पर अपराध दर्ज करे ऐशी मांग की थी. उसके बावजूद अभीभी कोयला व्यापारी इसकी सूद ना लेकर बडे पैमाने मे निजी रेल्वे सायडिंगसे अच्छा स्टीम कोयला अपने निजी कोयला प्लॉट मे ला रहे है. ऐसाही एक मामला सामने आया है.

एमपीपीजीसीएल को जाणेवाले कोयले की विकास कोल ट्रान्सपोर्ट द्वारा कोयला चोरी?

मध्य प्रदेश पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड को जानेवाले कोयले मे भारी मात्रा मे मिलावट कर अच्छा कोयला कोयला व्यापारियों के निजी प्लॉट मे जा रहा है और इसको विकास कोल ट्रान्सपोर्ट कंपनी अंजाम दे रही है. चार दिन पूर्व शाम के समय ऐशी ही एक गाडी (MH34-BZ5609) राजूर रेल्वे कोल सायडिंग से व्हाया घूग्गूस चंद्रपूर-ताडाली-पडोली परिसर मे स्थित कोयला व्यापारी के प्लॉट मे खाली हुई है और कल भी यही कंपनीकी गडियां (MH34BZ4209-MH34BZ5309) सवेरे राजूर कोल सायडिंग से कोयला भरकर व्हाया घूग्गूस आयी है. इन गाडियोको पकडने के लिए पोलीस को खबर दी गई थी मगर देर से पोलीस पहुंचने से मामला गडबड हुआ था.

कोयला व्यापारी के कोयला डेपो बने चोरी का अड्डा?

चंद्रपूर जिलेके ताडाली विमला सायडिंग से तीन ट्रान्सपोर्ट कंपनिया है जिसमे CMPL, स्वामी फ्युयेल और गुप्ता वॉशरिज तो राजूर रेल्वे सायडिंग मे महावीर कोल वॉशरिज ट्रान्सपोर्ट, विकास कोल अँड मिनरल्स प्रा.लि. इन्ही कंपनियों के साथ मिलकर कोयला व्यापारी और पॉवर प्लांट के अधिकारी के मिलिभगत से हररोज हजारो टन कोयले की हेराफेरी कर रहे है. इसमें निजी रेल्वे सायडिंग राजूर और विमला के अधिकारी इनकी मिलिभगत है और उनके ही माध्यम से पॉवर प्लांट को जानेवाले कोयले मे मिलावट कर स्टीम कोयला कोयला व्यापारियों के निजी प्लॉट मे खाली हो रहा है. इसलिए कोयला व्यापारियों के निजी कोयला प्लॉट कोयला चोरी का अड्डा बन गया है.

Previous articleमनसे सरचिटणीस गडकरी यांच्या त्रासाला कंटाळून राज्य उपाध्यक्ष अतुल वांदिले राष्ट्रवादीत?
Next articleथरारक :- वेकोलीच्या सुरक्षा रक्षकाने आपल्या पत्नी व मुलीवर धारदार शस्त्राने केला खुनी हल्ला.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here