Home चंद्रपूर कोयला व भंगार तस्कर युनिस पर कई मामले दर्ज, तडीपार करनेकी मांग.

कोयला व भंगार तस्कर युनिस पर कई मामले दर्ज, तडीपार करनेकी मांग.

कर्नाटका एम्टा से लेकर वेकोलि और रेल्वे सायडिंग से कोयला चोरी के कई वारदाते को दिया अंजाम.

चंद्रपूर-(भद्रावती, वरोरा) :-

विगत कई महिनेसे टाडाली स्थित रेल्वे पटरी पर कोयले से भरे रेल्वे बोगी से कूच असामाजिक तत्वके लोगों द्वारा चलती ट्रेन से कोयला उतारकर वो कोयला युनिस नाम के भंगार एवम कोयला तस्कर के कोयला डेपो पर् डाला जाता ऐंशी खबर मिलते ही ग्लोबल महाराष्ट्र न्यूज पोर्टल चैनेल के संपादक अनुप यादव के साथ मनसे जिल्हा उपाध्यक्ष राजू कुकडे इन्होने उस जगह पर भेट देकर वहाँ पडा कोयला और वो कोयला धुलाई के रास्तेका अंदाजा लेकर एक सनसनिखेज न्यूज बनाई थी. उस खबर से आरपीएफ के स्थानिक रेल्वे पोलीस से लेकर आरपीएफ के अतिरिक्त कमिशनर ने संज्ञांन लेते हुये मामले की जॉचं की और रात को करीबन 2.30 बजे गस्त देते वक्त रेल्वे पटरी के पास पडा कोयला उठाने के लिये एक ट्रॅक्टर से तीन लोग उतरे और ड्राइवर सहित चार लोग ट्रॅक्टर मे कोयला भर रहे थे उसी वक्त घेराबंदी करके 4 मजदूर आरोपी व अन्य दो को धर दबोचा और उन्हें रेल्वे पोलीस स्टेशन लाया गया, उस वक्त इन्होने इसे कोयला चोरी मे युनिस नाम के भंगार एवम कोयला तस्कर के कोल डेपो पर कोयला खाली करनेकि बात कबुली और फिर दुसरे दिन युनिस को भी गिरफ़तार किया गया.

एक बार चोरीकी आदत लगी की चोर अपने चोरी को अंजाम देनेके कई तरिके कही न कहीसे मालूमात कर ही लेते है. असाही युनिस नामक भंगार और कोयला चोर जिसकी पुरी आयु चोरी के चक्कर मे गई और उस चोरिके कमाई से जिल्हेके कई जगह मे उन्होंने प्रॉपर्टी खरिदी जिसकी किंमत आज करोडो मे है उस युनिसपर रेल्वे बोगी से कोयला चोरी के जुर्म मे अपराधिक मामला रेल्वे पोलीस आरपीएफ के चंद्रपूर थाने मे दर्ज हुवा. इसमें करीबन आठ टन कोयला बरामद किया गया है.

वो मुन्ना रायपूरे कोण है?

मुन्ना राईपुरे नामक व्यक्ती आरपीएफ मे शिपाई पद पर होनेकि खबर सामने आयी है और वो गाडीओ का टाइमिंग व रेल्वे के किस बोगी मे बडा माल है, उसमे से कितना माल उतरना है इसकी संपूर्ण जानकारी कोयला तस्कर युनुस को देता है. आरपीएफ कर्मचारी मुन्ना रायपुरे का काम वेकोलि रेल्वे सायडिंग से रैंक लोड करवाना और टाडाली रेल्वे सायडिंग की निगराणी का संपूर्ण जिम्मा ईसी कर्मचारी की तरफ है!

युनिस को तडीपार करे,

युनिस भंगारवाला के नाम से जिल्हेमे बदनाम हुवा व्यक्ती युनिस खान भंगार एवम कोयला चोरी मे लिप्त है और उनके ऊपर चंद्रपूर भद्रावती और वरोरा मे कई मामले दर्ज है, और तो और इनकी कई संपत्तया चंद्रपूर पडोली भद्रावती वरोरा यहाँपर है और वरोरा तालुका के येन्सा गांवमे बडाबंगला और भंगार का दुकान है, इन्होने रेल्वे सायडिंग से लेकर बरान्ज स्थित कर्नाटका एम्टा से करोडो रुपयोका कोयला चुराया है इसलिये  राष्ट्रीय संपतींकी चोरी जो की एक देशद्रोह है और उस संगिन अपराध के चलते इन्हें चंद्रपूर जिल्हेसे तडीपार किया जाए ऐंशी मांग उठ रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here