Home क्राईम स्टोरी क्राईम ब्लास्ट :- वर्ल्डकप क्रिकेट के सट्टाबाजार चंद्रपूर मे राजिक का करोडो...

क्राईम ब्लास्ट :- वर्ल्डकप क्रिकेट के सट्टाबाजार चंद्रपूर मे राजिक का करोडो का खेला?

पुलिस की निगरानी है मगर फिरभी वर्ल्डकप क्रिकेट सट्टा जोरोपर क्यों.

चंद्रपूर :-

देश मे वर्ल्डकप क्रिकेट मैच मे सटोरिये पुरी तरहसे सक्रिय होणे के साथ साथ हर मैच मे करोडो का सट्टा खेला जा रहा है. इस बीच चंद्रपूर के एक राजिक नामक सटोरिये का करोडो रुपयोका सट्टा नाइस नामक अँप (आयडी) से जारी होणे की खबर है, भारत पाकिस्तान के बीच दो दिन पूर्व खेले गये मैच मे करीबन ४० हजार करोड रुपयोका सट्टा लगाया गया ऐसी चर्चा है और चंद्रपूर मे यह आकडा करीबन दस करोड के करीब था यह बात भी बताई जा रही है. वैसे तो हर क्रिकेट मैच को लेकर सटोरिए बड़े उत्साहित हैं. और जो अपने पोर्टल आयडी से इस खेल को अंजाम दिया जा रहा है उसमे उन्हें कमिशन के तौर पर लाखों रुपयोका फायदा होता है. ऐसेमे राजिक का खेला पुलिस के पल्ले पडा न हों ऐसे कैसे हों सकता है ? मगर अब दुसरो का नाम और अपना काम बताके यह वर्ल्डकप का सट्टा बाजार पुरी तरह से गर्म है.

भारत पाकिस्तान मैच मे सट्टेबाजी की लॉटरी जो खुली थी बताया जा रहा है सटोरियों की दुनिया में इस बार टीम इंडिया पहली पसंद थी. अब तक बेटिंग के जो रेट खुले हैं, उसमें पाकिस्तान दूर दूर तक नजर नहीं आ रहा. सट्टेबाजों के मुताबिक वर्ल्ड कप में इस बार इंडिया का भाव जहां 60 पैसे लगा हैं, वहीं पाकिस्तान के रेट 1.40 रुपये तय किए गए हैं.

नागपूर मे पकडे गये सटोरीये? पुलिस की बडी कारवाई.

नागपुर के मनकापुर चौक के एक किराये के मकान में रेड्डी अन्ना एप का 565 नंबर ब्रांच का संचालन हो रहा था, पुरानी भिलाई पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किए गए आरोपित कोहका निवासी सद्दाम पर की गई कार्रवाई के बाद उससे जुड़े लिंक पर नजर रखी जा रही थी, उसी से इस पैनल के बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस की टीम ने मौके पर जाकर छापामार कार्रवाई की, पुलीस ने मौके से नौ आरोपितों साहिल कुरैशी (28) निवासी तकियापारा दुर्ग, आसिम खान (25) निवासी पीएचई आफिस के बगल में में भाठागांव रायपुर, आहिल खान (32) एस बाग स्टेडियम गली नंबर चार भोपाल मध्यप्रदेश, सद्दाम खान (20) निवासी नमनाकला पावर हाउस के पास अंबिकापुर, खिलेंद्र देवांगन (19) निवासी विजय नगर बैंक कालोनी दुर्ग, पंकज वर्मा (31) निवासी आनंदम वर्ल्ड सिटी रायपुर, विभांशु गजभिये (19) निवासी आमापारा गुप्ता नर्सिंग होम के पीछे दुर्ग, साहिल चौरे (19) निवासी शकुंतला स्कूल के पीछे वार्ड 12 दुर्ग और आकाश खोब्रागढ़े (19) निवासी आमापारा राजू किराना स्टोर के पास मोहन नगर दुर्ग को गिरफ्तार किया गया.

क्या चंद्रपूर के वर्ल्डकप क्रिकेट सट्टे पर होगी कारवाई? 

चंद्रपूर शहर और जिल्हेके कई तालुका स्थर मे राजिक के कुछ लोग लॅपटॅप और मोबाईल लेकर नाइस आयडी से सट्टा ले रहे ऐसी खबर है. इस ठिकानोपर बहुत सारे लोगों की नजर भी है मगर पुलिस इस ओर अनदेखी कर रही या खुली छूट दी इस पर संदेह है. एक ओर जहाँ नागपूर से सटोरीये पकडे जाते है तो फिर चंद्रपूर मे क्यू नहीं. मगर यह तब होगा जब पुलिस को इसका कुछ हिस्सा जाता हों, अब देखना यह है की इस सटोरियाको करोडो के कैश के साथ लॅपटॅप मोबाईल और साथीदार को कब पुलिस कब गिरफ्त मे लेतीं है.

Previous articleश्री नवयुवक बाल गणेश मंडळ व विद्यार्थी विद्यार्थिनी द्वारे पर्यावरण रॅली आणि वृक्षा रोपण कार्यक्रम
Next articleमनसे अध्यक्ष राज ठाकरे यांच्या दनका चार मिनिटांत वाहनांना टोल घेतला नाही तर मोफत सोडणार सरकारची मोठी घोषणा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here