Home क्राईम स्टोरी क्राईम :- चंद्रपूर मे वर्ल्डकप क्रिकेट सट्टा किंग क्यों नहीं पकडा जा...

क्राईम :- चंद्रपूर मे वर्ल्डकप क्रिकेट सट्टा किंग क्यों नहीं पकडा जा रहा है?

देश के कई इलाकेसे चोरी छुपे हों रहा संचालन. चंद्रपूर मे राजिक के दुबई तक तो नहीं जुड़े है तार?

चंद्रपूर :-

देश मे शुरू क्रिकेट वर्ल्डकप के मैच मे सट्टा जोरोपर है और इसमें करोडो का सट्टा खेला जा रहा है. इस बीच चंद्रपूर के राजिक नामक सटोरिये का करोडो रुपयोका सट्टा नाइस नामक अँप (आयडी) से जारी होणे की खबर है, और इस राजीक के कई दुबई तक तो तार जुड़े नहीं होंगे इसपर संदेह हों रहा है. हालही मे इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस को वर्ल्ड कप क्रिकेट पर लग रहे सट्टे के बारे में बड़ी जानकारी हाथ लगी है. पुलिस ने विशाल मेहता नाम के एक सटोरिए को गिरफ्तार किया था जो श्रीलंका- ऑस्ट्रेलिया मैच में सट्टा लगा रहा था. उससे पूछताछ में ये जानकारी हासिल हुई की आरोपी क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाता था जो दुबई से चलाया जा रहा था. दुबई में बैठे सट्टेबाज राजगुरु का नाम सामने आया है. राजगुरु का कनेक्शन इंदौर से होनेकि जानकारी है इसलिए पुलिस अब दुबई तक के कनेक्शन की खोज मे है.

पिचले एपिसोड मे चंद्रपूर मे चल रहे क्रिकेट वर्ल्डकप के सट्टेके बारेमे खबर प्रकाशित हुई थी उस वक्त इस सट्टेबाज पर कारवाई होणे की अपेक्षा थी मगर एंटी क्राईम एंड साईबर युनिट ने अभितक इस ओर ध्यान नहीं देनेके कारण उजागर नहीं हुये. इस बीच अब बडा सनसनिखेज खुलासा होणे जा रहा है और इस मे शामिल सभी के नकाबपोश उतारे जानेकी खबर जल्दही सामने आने की संभावना है. कोण किसका साथी और कोण कर रहा संचालन, इस सट्टेबाजो के कहाँ जुड़े है तार इस पर विस्तार से इन्फॉर्मेशन आने की खबर है. एकओर जहाँ देश कई राज्य और इलाको से सट्टेबाजो के अड्डे को ध्वस्त किया जा रहा है, यहाँतक की नागपूर मे कूछ सट्टाबाज को पकडा गया है फिर चंद्रपूर के सट्टेबाजो को क्यों पनाह दी जा रही है इसपर मंथन किया जा रहा है. चंद दिनोमे राज्य की वरिष्ट यंत्रणा इस ओर ध्यान देगी क्या ? इसपर सब की नजरे टिकी हुई है.

Previous articleसमाजसेवा हीच खरी ईश्वर सेवा माणुसकी ग्रुप चंद्रपूर
Next articleसनसनिखेज :-चंद्रपुर महाऔष्णीक विज निर्मीती केंद्राकडुन जवळपास 54 लाखांची उधळपट्टी ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here