Home वरोरा वरोरा शहरमे सामाजिक ऐकता मंच की ओर से जरूरतमंदोको अनाज की किट...

वरोरा शहरमे सामाजिक ऐकता मंच की ओर से जरूरतमंदोको अनाज की किट !

सभी राजकिय सामाजिक संघठनके नेता कार्यकर्ताओने की मदत ! 

वरोरा  प्रतिनिधी :

आज “सामाजिक एकता मंच” की ओर से कोरोना समस्या की वजह से संकट में आए जरूरतमंद 300 गरीबों को अनाज की किट सन्मानपूर्वक दे दी गई। संकट की इस घड़ी में समाज के सहयोग से जरूरतमन्दों के साथ अपनी सामाजिक जिम्मेदारी एकता मंच ने निभाई है! मंच के संयोजक प्रा. जावेद पाशा और इस प्रोग्राम के आयोजक नगर सेवक और बांधकाम सभापति छोटुभाई जहीरुद्दीन शेख की अगुवाई में मंच के साथी नबी भाई क़ुरैशी, ताहिरा शेख, नप उपाध्यक्ष अनिल झोटिंग, किशोर भाऊ टिपले, पत्रकार गुड़दे, जावेद रजा, रमेश मेश्राम साहेब, जयंता भाई ठमके साहब, चंद्रकांत झाड़े साहेब, सेलोकर साहेब, शाबानभाई शेख़ साहब, मुश्ताक़ अली साहब, राहिल पटेल, मुश्ताक़ शेख योगेश कोडापे,राहुल भोयर, नितेश भांडेकर, महेश कुंभारे, मुन्ना कुमार पाठक, संतोष मेश्राम, विनोद कुंभारे, विजय कोहळे, विक्की भोयर, अमित मिश्रा ने सहकार्य किया किया और किट पुलिस प्रशाशन को सौंपी गई! मान. अतिरिक्त पोलिस अधीक्षक देशमुख साहेब की उपस्तिथि में छोटुभाई शेख़, प्रा. जावेद पाशा और साथियों की ओर से किट्स सौंपी गई और सभी का आभार व्यक्त किया गया!

Previous articleसावधान :-देशात कोरोना संकटावर विजय मिळविण्यासाठी ४९ दिवसाचा लॉक डाऊन होणार ?
Next articleअजयपूर युवकांनी दूध विक्री करणाऱ्या महिलांना वाटले मास्क आणि हँडक्लोज !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here